श्रीनगर (एजेंसी)। भारतीय सेना ने गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मी के राजौरी सेना के अड्डा पर आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान तीन जवान शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने परगल में तड़के साढ़े तीन बजे भारतीय सेना की चौकी में घुसने की कोशिश की। इस दौरान संतरी ने उन्हें चुनौती दी और गोलीबारी शुरू हो गई। इस हमले में हमले में पांच जवान घायल हो गए। इनमें से तीन जवानों की बाद में मृत्यु हो गयी।
सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई
सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अतिरिक्त बलों को तलाशी अभियान के लिए भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया सूचना मिलने के बाद राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा बलों के जवान राजौरी के दरहल के कई इलाकों में तलाशी अभियान चल रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।