हनुमानगढ़। जिले में सोमवार को कोरोना के 2 और रोगी मिले। एक पीलीबंगा और दूसरा सूरतगढ़ के ढाबां झालार का रहने वाला है। पीलीबंगा के पॉजिटिव रोगी की आगरा से आने की ट्रेवल हिस्ट्री है। वहीं सूरतगढ़ के ढाबां झालार का युवक पीलीबंगा के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में था। उसका पीलीबंगा में ही कोरोना सैंपल लिया गया था। लेकिन श्रीगंगानगर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उसकी काउंटिंग हुई है। इस प्रकार सोमवार के 1 कोरोना रोगी को मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। इनमें से 70 रिकवर हो चुके हैं जबकि 59 एक्टिव केस हैं। 1 रोगी की मृत्यु हो चुकी है।
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि 10 जुलाई के पेंडिंग 8 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार सुबह आई। इनमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 4 नेगेटिव मिले। वहीं 2 सैंपल रिजेक्ट किए गए। अब तक जिला अस्पताल से कुल 10978 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। इनमें से 10392 नेगेटिव, 130 पॉजिटिव, 70 रिकवर और 59 एक्टिव केस हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर रविवार को पूरे जिले से कुल 178 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। कुल 178 सैंपल में से 18 सैंपल जिला अस्पताल में, सेंट्रल जेल में 41, सिलवाला खुर्द में 36, मिजार्वाली मेर में 28, पीलीबंगा के पंडितांवाली में 55 सैंपल लिए गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पॉट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।