जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 हुई 85 हुए रिक्वर
Corona in Rajasthan
-
एक टाउन और दूसरा नोहर का है निवासी
हनुमानगढ़/नोहर, सच कहूँ न्यूज। जिले में शनिवार को कोरोना के 2 नए केस सामने आए। हालांकि इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इनमें एक यूको बैंक का कर्मचारी शामिल है। यह बैंक कर्मचारी टाउन का निवासी है। जबकि दूसरा रोगी नोहर का रहने वाला है। टाउन का कोरोना पॉजिटिव 57 वर्षीय यूको बैंक कर्मचारी सेक्टर नंबर 3, पीएचईडी आॅफिस के पास रहने वाला है तथा ज्ञानदान स्कूल के पास स्थित बैंक शाखा में तैनात है। बताया जा रहा है वह बुखार से पीड़ित था। कोरोना लक्षण होने के बाद उसका सैंपल लिया गया।
बैंककर्मी पूर्व में पॉजिटिव रोगी के था संपर्क में
सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। यह भी बात सामने आई है कि यह बैंक कर्मचारी पूर्व में पॉजिटिव आए कोरोना रोगी के संपर्क में था। वहीं नोहर में जिसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह वार्ड नंबर 26 का 28 वर्षीय स्टूडेंट है। हालांकि उसकी भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन वह भी बुखार से पीड़ित था। इन दोनों कोरोना पॉजिटिव रोगियों के सैंपल 15 जुलाई को बीकानेर भेजे गए थे। 15 जुलाई को जिले से कुल 384 सैंपल बीकानेर भेजे गए थे। इन 384 में से 18 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी जो शनिवार सुबह आई। इनमें 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव व 16 की नेगेटिव मिली।
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है
इनमें से 85 रोगी रिकवर हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 59 एक्टिव हैं। 1 रोगी की मृत्यु हो चुकी है। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि अभी 371 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। इनमें 15 जुलाई के 16, 16 जुलाई के 27 और 17 जुलाई के 371 सैंपल शामिल हैं। 17 जुलाई को बीकानेर भेजे गए कुल 371 सैंपल में से 56 सैंपल जिला अस्पताल से, 69 सैंपल बीसीएमओ हनुमानगढ़ से, 35 सैंपल सीएचसी पीलीबंगा से, 35 सैंपल सीएचसी नोहर से, 17 सैंपल सिरंगसर नोहर से, 22 सैंपल सीएचसी भादरा से, 14 सैंपल छानीबड़ी से, 10 सैंपल शेरपुरा से, 60 सैंपल टिब्बी से व 10 सैंपल पल्लू से भेजे गए हैं।
- जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पॉट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिपीट सैंपल शामिल थे।
- अब तक जिले से कुल 11811 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।