हनुमानगढ़ जिले में 2 और Corona पॉजिटिव केस आए

corona in Rajasthan

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। जिले में जुलाई माह में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 2 नए रोगी मिले। एक हनुमानगढ़ जंक्शन की सिविल लाइन कॉलोनी के सी- ब्लॉक से और दूसरा रावतसर से है। सिविल लाइन का 20 वर्षीय युवक पहले पॉजिटिव आए जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी के युवक के साथ चंडीगढ़ से आया था। इस प्रकार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। जिले में मंगलवार को एकसाथ 23 कोरोना रोगी मिले थे। इनमें से 22 अकेले पीलीबंगा के थे जबकि 1 केस जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र का था। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि 6 जुलाई के पेंडिंग 5 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार दोपहर को आई।

इनमें 2 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि कुल 112 रोगियों में से 56 रिकवर हो चुके हैं जबकि इतने ही 56 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मंगलवार को पूरे जिले से कुल 401 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। कुल 401 सैंपल में से 42 सैंपल जिला अस्पताल में, 22 संगरिया, 18 कैनाल कॉलोनी, 21 टिब्बी सीएचसी, 43 रावतसर सीएचसी, 4 नोहर सीएचसी, 1 भादरा सीएचसी, नोहर ब्लॉक से 26, तलवाड़ा में 16, सिलवाला खुर्द से 8, मलसीसर से 17, लीलावाली से 98, शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर से 17, पीलीबंगा से 41 सैंपल लिए गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पॉट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।