Modi 3.0 Cabinet Ministers: चंडीगढ़। प्रधानमंत्री मोदी की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार 9 जून की शाम 7.15 पर है। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व सांसद राव इन्द्र जीत सिंह को पीएम आवास से फोन आया है। और वे दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए है। माना जा रहा है कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें, शपथ ग्रहण हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा या फिर कोई और बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
Modi 3.0: अनुभव एवं नवीनता का मिश्रण होगी मोदी की तीसरी मंत्रिपरिषद
जानिए मनोहर लाल खट्टर के बारे में | Modi 3.0 Cabinet Ministers
मनोहर लाल हरियाणा में साढे नौ साल तक सीएम रहे हैं, संघ पीएम नरेंद्र मोदी और शाह से काफी घनिष्ठता हैं, पीएम मोदी के कहने पर उन्होंने सीएम की कुर्सी छोड़ दी थ। हरियाणा में 4 महीने बार राज्य में फिर चुनाव होने हैं। मनोहर लाल खट्टर करनाल से संसद बने हैं और इस बार वे भी मंत्री बन सकते हैं।
जानिए राव इंद्रजीत के बारे में
बता दें की राव इंद्रजीत छठी बार सांसद बने हैं, अहीरवाल बेल्ट में उनका दबदबा हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ के अहीरवाल बेल्ट में धर्मबीर को जिताने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। अहीरवाल बेल्ट में 14 विधानसभा क्षेत्र हैं, राज्य सरकार बनाने में इस बेल्ट की भूमिका अहम होती हैं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए राव इंद्रजीत को केंद्र के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता हैं, मगर इस बार उनका दबदबा कुछ कम हुआ हैं, वह लड़खड़ाते हुए ही जीते हैं, दरअसल पैतृक इलाके में उन्हें कम वोट मिले हैं।