-
पुलिस करें मामले की गहनता से जांच : राजू चराया
अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। कपड़े फेरी लगाकर टैंपों पर गांव पंजकोसी से अबोहर की तरफ आ रहे एक व्यक्ति को बीती रात दो नकाबपोश युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और उससे हजारों रूपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा घायल के बयान दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार नानक नगरी गली नंबर 5 निवासी नरेश कटारिया कपड़े की फेरी का कार्य करता है। बीती रात करीब 9 बजे जब टैंपों पर फेरी करने के बाद गांव पंजकोसी से अबोहर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में दो नकाबपोश युवकों ने उसे रोककर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसकी जेब में से हजारों रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। घायल अवस्था में नरेश कटारिया ने अपने घर फोन कर घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर परिजन व समाजसेवी राजू चराया व बिट्टू नरूला मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। राजू चराया ने कहा कि पुलिस प्रशासन को चौकस होने की जरूरत है। क्योंकि यहां दिहाड़ी-मजदूरी करने वाला तक सेफ नहीं है। दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले से पैसे लूटने के साथ-साथ उसपर जानलेवा हमला करना बेहद निंदनीय है। जिसको लेकर पुलिस को गंभीरता से लेना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।