कांस्टेबल परीक्षा लीक मामले में 2 लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

कैथल (सच कहूँ/वर्मा )। सीआईए-1 पुलिस ने सिपाही पेपर लीक मामले में 2 लाख रुपये के वांटेड व इनामी आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 34 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा काबू किए गए सिपाही पेपर लीक मामले की अहम कड़ी व इनामी आरोपी की पहचान मुजफरअहमद खान निवासी गुल, जिला रामबन (जम्मू) के रूप में हुई है।

इस मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व 50-50 हजार रुपये के इनामी आरोपी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाईल फोन, प्रिंटर तथा उसके द्वारा कुछ कैंडिडेट से प्राप्त किए गए एडमिट कार्ड बरामद किए हैं।

पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र निवासी जम्मू द्वारा पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफरअहमद खान को दी गई थी। जो आगे एजाज अमीन निवासी दुद गंगा कालोनी ओल्ड छानपुर श्रीनगर ने प्रश्न पत्र व आंसर-की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी तथा सौदा 60 लाख में तय हुआ था। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफरव एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर आरोपी अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर व आंसर की दिनांक 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।