पिछले 24 घंटे में 2887 और लोग हारे ज़िंदगी की जंग
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है। लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी हजारों में बना हुआ है। इसलिए अभी हम सभी को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 34 हजार 154 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण की चपेट में आए और 2887 लोग ज़िंदगी की जंग हार गए। इसके साथ की कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 पहुंच गया। देश में फिलहाल 17 लाख 13 हजार 413 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2 लाख 11 हजार 499 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इस अवधि के दौरान 24 लाख 26 हजार 265 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 हो गई है। इस दौरान 21 लाख 59 हजार 873 लोगों ने कोरोना जांच करवाई। फिलहाल देश में पॉजीटिविटी दर 6.21% दर्ज की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।