Uttarakhand: चौखंभा III के पास फंसी 2 विदेशी महिला पर्वतारोही सुरक्षित बचाई

Uttarakhand News
Uttarakhand: चौखंभा III के पास फंसी 2 विदेशी महिला पर्वतारोही बचाई

Rescued 2 foreign Women: चमोली (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिले में चौखंभा III चोटी के रास्ते में 3 अक्तूबर को रास्ता भटक जाने वाली और 6,015 मीटर की ऊंचाई पर फंस जाने वाली दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों (यूएसए की मिशेल थेरेसा ड्वोरक और यूनाइटेड किंगडम की फे जेन मैनर्स) को रविवार सुबह सुरक्षित बचा लिया गया। यह जानकारी चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने एक मीडिया रिपोर्ट में दी। Uttarakhand News

ऐसे बचाया दोनों महिला पर्वतारोहियों को! | Uttarakhand News

रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिला पर्वतारोहियों द्वारा पहले रडर कॉल भेजी गई। जिसके एक दिन बाद भारतीय वायु सेना (आईएएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमफ) द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आईएमएफ द्वारा आयोजित एक विदेशी पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा थीं। रिपोर्ट में बताया गया कि उनका भोजन और पर्वतारोहण उपकरणों से भरा बैग एक खड्ड में गिर गया था। उन्होंने इसकी सूचना पेजर के माध्यम से अपने संबंधित दूतावासों को भेजी।

इस घटना को याद करते हुए, मैनर्स ने स्थानीय पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अपने बैग खींच रहे थे और वह (ड्वोरैक) अपने बैग को अपने साथ ले जा रही थी और ऊपर से चट्टान गिर गई तथा दूसरे बैग की रस्सी कट गई। इस स्थिति में वह पूरे पहाड़ से नीचे गिर गई। बचाव अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ, लेकिन चौखंभा 3 के चुनौतीपूर्ण इलाके, जिसमें खतरनाक ग्लेशियर, खड़ी बर्फ और चट्टानें, और उच्च ऊंचाई पर दुर्लभ हवा शामिल है, ने हेलीकॉप्टरों के लिए क्षेत्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल बना दिया।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पर्वतारोही हवाई खोज को देख सकते थे, लेकिन उन्हें संकेत नहीं दे सकते थे क्योंकि उन्होंने अपने सभी बचाव उपकरण खो दिए थे। इसी दौरान एक फ्रांसीसी पर्वतारोहण दल, ने उसी मार्ग पर एक अलग अभियान पर था, ने फंसी हुई महिला ट्रेकर्स को खोजने में मदद की। Uttarakhand News

Haryana Election Result 2024: वोटों की गिनती कल, इन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here