जरूरतमंद बच्चों संग जन्मदिन मनाकर बटौरी खुशियां (Humanity)
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु अपनी जिंदगी में खुशी-गमी भी जरूरतमंदों की मदद कर सांझी करते हैं। ऐसा ही उदाहरण ब्लॉक खुइयां सरवर से ब्लॉक समिति सदस्य मन्नू इन्सां ने पेश किया है, जिन्होंने दो दर्जन से अधिक बच्चों को जरूरत का सामान भेंट करते हुए अपने बेटे दमयान का छठा जन्म दिन हर्षोल्लास के मनाया है। दमयान के पिता मन्नू हुड़िया इन्सां व माता मन्नत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 135मानवता भलाई के कार्यों पर पहरा देना व फिजूल खर्ची को घटा कर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए संकल्प को लेकर उन्होंने अपने बेटे दमयान का छठा जन्म दिन जरूरतमंदों की मदद कर मनाया है।
उन्होंने स्लम बस्ती के जरूरत मंद परिवारों के बच्चों को स्टेशनरी के साथ वाटर बोटल मिठाई बांटकर खुशियों को बटोरा है। इसी तरह वह पूज्य गुरू जी के दिए संदेश पर हमेशा पहरा देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। दमयान इन्सां के जन्मदिन की बधाई देते हुए समस्त ब्लॉक कमेटी खुइयां सरवर द्वारा उसके अभिभावकों द्वारा किये गए वेलफेयर कार्यो की भरपूर प्रसंसा व्यक्त की गई। इस मौके पर दमयान, मन्नू इन्सां, मन्नत इन्सां के अलावा परिवारिक सदस्य अमृत इन्सां, ऋतु इन्सां, अनिता, गुन्ना, अतुल इन्सां आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।