- हाउस टैक्स और एनडीसी फाइलें पेडिंग होने पर कमिश्नर ने लिया एक्शन
- 2 को कारण बताओ नोटिस किया जारी
हिसार(सच कहूँ/सरदाना)। हिसार नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के क्लेरिकल स्टाफ की मीटिंग ली। मीटिंग में हाउस टैक्स और एनडीसी की फाइल 45 दिन से ज्यादा समय तक पेंडिंग होने पर और आरटीएस के बाहर होने के चलते निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने 7 कर्मचारियों को खरी-खरी सुना दी। वहीं, फाइल पेंडिंग होने के चलते निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने क्लर्क दीपक और सूरजभान को सस्पेंड कर दिया। साथ ही क्लर्क पूनम, रजनीश और पवन को चेतावनी दी, जबकि सोनू और विजय को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी लेट लतीफी के कारण पब्लिक को परेशानी उठानी पड़ रही है।
पिछली बार पूरी व्यवस्था बनाने, हेल्प डेस्क बनाने और काम का बंटवारा करने के बावजूद भी वे काम नहीं कर पा रहे। वे उनके काम से संतुष्ट नहीं है। फाइलें फिर भी पेंडिंग है। इसलिए पेंडिंग फाइल को पूरा करने के लिए दो हफ्ते का अंतिम अवसर देता हूँ। बता दें कि हाउस की मीटिंग में पार्षदों ने एनडीसी, प्रॉपर्टी टैक्स की फाइलें पेंडिंग होने का मामला उठाया था। पार्षदों का कहना था कि लोगों की बातें उन्हें सुननी पड़ रही है, परंतु र्क्लक अपने चहेतों की फाइलें ही निकालते हैं, जिसके बाद निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने उन्हें सुधर जाने की चेतावनी दी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।