बीएसएफ जवान के परिजनों में से 2 की रिपोर्ट नेगेटिव

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय विद्या नगर निवासी बीएसएफ जवान के घर के आस-पास रविवार तक 685 घरों के 3046 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा विद्या नगर से लिए गए 46 सैम्पलों में से 13 की नगेटिव रिपोर्ट आई है। (report negative) वहीं बीएसएफ जवान के 3 परिजनों में से 2 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि विद्या नगर मे रविवार तक किए गए सर्वे अनुसार किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए।

  • सीएमओ ने बताया कि रविवार को खबर लिखे जाने तक विभाग द्वारा 30 सैम्पल लिए गए, जिनको रोहतक भेजा गया है।
  • वहीं विभाग द्वारा शनिवार तक भेजे गए सैम्पल में से 58 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
  • विभाग द्वारा रविवार तक कुल 1079 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके हैं।
  • अभी सामान्य हस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति को रखा गया है।
  • वहीं ईएसआई हस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 4 व्यक्तियों को रखा गया है।
  • कुल अभी तक 474 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।