सच कहूँ/वर्मा, कैथल। एंटी नारकोटिक सैल द्वारा मायापुरी कॉलोनी कैथल से 2 नशा तस्करों को काबू किया गया है। जिनके कब्जे से 53 किलो 520 ग्राम गांजा तथा 405 ग्राम अफीम बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनका पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।
थाना सिविल लाईन में डीएसपी यूटी अभिमन्यु गोयत ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र की अगुवाई में टीम रविवार को सांयकालीन गश्त के दौरान कैथल करनाल बाईपास चौक कैथल के पास मौजूद थी। पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति मायापुरी कॉलोनी कैथल किराये के मकान में नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है, जिसके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिल सकता है।
पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मायापुरी कॉलोनी स्थित उक्त मकान पर दबिश देकर वहां खाकी टेप से लिपटे बंडलों को एक कट्टे में डाल रहे संदिग्ध नीरज पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी असंध जिला करनाल तथा जितेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी इकबाल नगर मंडी गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ (पंजाब) को काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल राजभान शर्मा के समक्ष तलाशी ली गई तो आरोपी जितेंद्र के कब्जे से एक पॉलीथीन से 405 ग्राम अफीम तथा दोनों आरोपियों के कब्जे में 9 बंडलों से 53 किलो 520 ग्राम गांजा फुलपत्ती बरामद हुई।
बरामद किए गए नशे कि कीमत 15 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है। थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को थाना प्रबंधक सिविल लाईन एसआई बीरभान की अगुवाई में एएसआई ईशम सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।