
Fraud Alert: हनुमानगढ़। युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 2 लाख 85 हजार रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में ट्रेवल एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में अब्दुल हक खां पुत्र अब्दुल रसीद खां निवासी वार्ड 15, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन ने बताया कि उसके बेटे शाहरुख खां की शादी राणासर चूरू में हुई है। वह अपने बेटे की पत्नी को लेने राणासर गया हुआ था। वहां पर उसे इमरान पुत्र सलुमुदीन निवासी राणासर जिला चूरू मिला। Hanumangarh News
उससे बातचीत हुई तो इमरान ने उसे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसकी आइशा ट्रेवल एजेंसी के नाम से बिसाउ में बस स्टैंड के पीछे और सरदारशहर में दो जगह एजेंसी है। वह विदेश में अच्छी नौकरी व सैलरी दिलवाता है। तब उसने कहा कि उसका बेटा बेराजगार है। उसके बेटे को विदेश जाना है। कोई अच्छी कम्पनी का वीजा आए तो वह उसे बताए। उसने अपने मोबाइल नम्बर इमरान को दे दिए। 12 जुलाई 2023 को इमरान हनुमानगढ़ आया हुआ था। उसने उसे कॉल की कि यूरोप में माल्टा कम्पनी में अच्छी सैलरी है।
उसके पास वीजा आ गए हैं। इस पर उसने इमरान को अपने घर बुला लिया। अपने बेटे का पासपोर्ट व 90 हजार रुपए का चेक 19 जुलाई 2023 को इमरान को दे दिया। 60 हजार रुपए नकद दे दिए। इमरान ने कहा कि वीजा के 6 लाख रुपए लगेंगे। तब उसने इमरान को कहा कि शेष रुपए वीजा आने पर उसे बाद में दे देगा। उसके बाद 28 अगस्त 2023 को उसके पास इमरान की कॉल आई कि आपका काम हो जाएगा। वह जल्दी से पैसे भेजे। तब उसने उसी दिन 65 हजार रुपए इमरान को फोन पे के जरिए भेज दिए।
90 हजार रुपए का चेक 19 जुलाई 2023 को इमरान को दिया
उसके दो दिन बाद 30 अगस्त 2023 को 20 हजार रुपए इमरान को भेज दिए। दिसम्बर 2023 में उसने इमरान को कॉल कर पूछा कि उसके काम का क्या हुआ। तब इमरान ने कहा कि दो-चार दिन में आपका काम हो जाएगा। 26 दिसम्बर 2023 को उसके पास इमरान की कॉल आई कि वह 50 हजार लेकर बिसाउ आ जाए। आपके बेटे का मेडिकल करवाना है। उसके अगले दिन 27 दिसम्बर 2023 को वह अपने बेटे को साथ लेकर बिसाउ गया और इमरान को 50 हजार रुपए और दे दिए।
इमरान ने कहा कि अब वे चले जाएं, उन्होंने दूरभाष के जरिए सूचना कर दी जाएगी। उसके बाद वह दो माह तक इंतजार करता रहा परन्तु इमरान ने न तो कोई वीजा जारी करवाकर दिया एवं न ही रुपए वापस दिए। रुपए मांगने पर कहा कि उसे तो उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने थे। वह कोई वीजा जारी नहीं करवाकर देगा। न ही रुपए वापस देगा। वह तो ऐसे ही उसके जैसों को धोखे में लेकर रुपए ऐंठता है। पुलिस ने भादंसं की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कालूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
थाने में सुनवाई नहीं होने पर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक