इंजीनियर के घर से 2.5 लाख रुपये व दस्तावेज बरामद

CBI

भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की छापेमारी, चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। कपरथला रेल कोच फैक्टरी में सीबीआई ने छापा मारकर भ्रष्टाचार के एक मामले में चीफ इंजीनियर सुरेश चंद मीना को काबू किया है। बीती रात करीब 2:30 बजे चंडीगढ़ से आई सीबीआइ की टीम ने छापा मारा। सीबीआइ सुरेश मीना को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। सीबीआइ को उनके घर से 2.5 लाख रुपए कैश व दस्तावेज बरामद हुए हैं। मुख्य इंजीनियर सुरेश रेल कोच फैक्ट्री में वर्कशाप व बिल्डिंग आदि का काम देखते थे। ऐसे बताया जा रहा है कि किसी ठेकेदार ने सीबीआइ को इसके खिलाफ शिकायत दी थी। वहीं शिकायत करने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पीआरओ आरसीएफ जितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि आरसीएफ में ग्राउंड, कालोनी, गोल्फ कोर्स, वर्कशाप आदि सभी काम चीफ इंजीनियर सुरेश की देख-रेख में ही होते थे। इसी में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही थी। वहीं उनकी गिरफ्तार के बाद कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। उधर, सीबीआइ की तरफ से इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।