कोरोना: 2.38 लाख नए केस, पूज्य गुरू जी ने कोरोना से बचने के लिए दिए टिप्स

Coronavirus

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 17 लाख से अधिक हुए

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में 2.38 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17 लाख से अधिक होने के साथ इसकी दर 4.62 फीसदी हो गई है। इस बीच सोमवार को देश में 79 लाख 91 हजार 230 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 58 करोड़ 04 लाख 41 हजार 770 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 16 लाख 49 हजार 143 कोविड परीक्षण किए गये , जिनमें दो लाख 38 हजार 018 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus) आई और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 76 लाख 18 हजार 271 हो गयी है।

इसी दौरान 310 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,86,761 हो गयी है। इसी अवधि में 1,57,421 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गई हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 94.09 पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर मामूली गिरावट के साथ 1.29 रह गई है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8891 व्यक्ति संक्रमित

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8891 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 1995 बढ़कर 2,71,097 हो गये हैं जबकि 29092 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68,29,992 हो गयी है। वहीं 24 मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,832 हो गयी है।

सक्रिय मामले में दूसरे स्थान पर कर्नाटक

सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक में इनकी संख्या 2,17,326 है। यहां 19,315 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 7825 मरीजों स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर 29,91,472 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 14 और मरीजों की मौत हुई है तथा अब तक मृतकों की संख्या 38,445 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

पश्चिम बंगाल: 1682 सक्रिय मामले घटने से कुल संख्या घटकर 158,623 रह गयी हैं तथा 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,121 हो गया है। राज्य में अभी तक 17,28,340 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

तमिलनाडु : पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,872 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,52,348 हो गयी है और इस अवधि में 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,009 तक पहुंच गया है। राज्य में 13,551 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,74,009 हो गयी है।

केरल : उक्त अवधि में 17,594 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,22,163 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 72 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,904 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,28,710 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,837 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 83,982 रह गई हैं, जबकि 18,340 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,13,128 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 24 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,387 हो गया है।

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी है राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,412 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 30182 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,65,696 हो गयी है, राहत की बात यह रही कि इस दौरोन किसी की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 14510 पर बरकरार रही।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 149 बढ़कर 22197 हो गए हैं जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,060 हो गया है। वहीं 6,85,399 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम : पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 447 बढ़कर 8,869 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,44,316 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 573 हो गया है।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के 832 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 31960 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,18,666 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,664 हो गया।

पंजाब में कोरोना के 2,179 सक्रिय मामले बढ़कर 43,429 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,10,241 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,790 हो गया है।

गुजरात : सक्रिय मामले 4,046 बढ़कर 63,610 हो गये हैं तथा अब तक 8,52,471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,159 तक पहुंच गया है।

बिहार : 2386 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 33,123 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,45,389 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,141 हो गया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना के 3,142 सक्रिय मामलों सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,06,616 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,20,077 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,972 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड : कोरोना सक्रिय मामले 973 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,196 तक पहुंच गई है और राज्य में अभी तक 3,47,609 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7,444 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और आॅनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो। हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं कि देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है, प्रभु आप दोनों को रास्ता दिखाए ताकि देश, जो कि अभी भी कोरोना जैसी महाबिमारी से लड़ रहा है, वो तरक्की के रास्ते पर एक जुट होकर आगे बढ़े। देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।