देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2.34 लाख आए नए मामले, 1341 लोगों की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए।

इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गये हैं। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 87.23 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.56 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.21 फीसदी रह गयी है।

Corona speed down slightly, 1.60 lakh new cases

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,996 बढ़कर 6,39,642 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,335 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,04,391 पहुंच गयी है जबकि 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,551 हो गया है।

कोरोना की स्थिति

  • कुल केस:- एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609
  • कुल डिस्चार्ज:- एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220
  • एक्टिव केस: 16 लाख 79 हजार 740
  • कुल मौत:- एक लाख 75 हजार 649
  • कुल टीकाकरण-11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 का हुआ टीकाकरण

इंदौर जिले में बीते चार दिनों से कोरोना के नए मामले 1600 के पार

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार 1600 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस सैत्या ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल को 1611, 14 अप्रैल को 1693, 15 अप्रैल को 1679 नए मामले और 16 अप्रैल को 1656 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। जिले में उपचाररत संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ते हुए वर्तमान में 10,605 तक जा पहुँची है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय और अशासकीय अस्पतालों की कुल बिस्तर क्षमता लगभग दस हजार है। जहाँ पर 70 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित उपचार करवा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौर में भी संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। डॉ. सैत्या के अनुसार कल 7 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत होेने के बाद मृतकों की 1040 हो गई है। जिले में अब तक 10,36,465 संदेहियों के सेम्पल जाँचे गए हैं। इसमें 87,625 संक्रमितों मिले, जिसमें से उपचार के बाद 75,980 लोगों को स्वस्थ करार दिया गया है।

कोरोना से निपटने के लिए सीजेआई से हस्तक्षेप का अनुरोध

पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस चुनौती से निपटने के लिए उच्चतम न्यायालय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। कुमार ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे को पत्र लिखकर इस चुनौती से निपटने के लिए स्वत: संज्ञान लेकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और अन्य वैक्सीन के आयात की अनुमति दिए जाने की मांग भी की है।

कोरोना अपडेट राज्य-

छत्तीसगढ़:-

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 2534 और बढ़कर 1,24,303 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,74,289 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 138 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5580 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश:-

इस दौरान सक्रिय मामले 20,828 और बढ़कर 1,50,676 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,33,461 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6,696 बढ़कर 61 हजार को पार कर 61,005 हो गए हैं। यहां अब तक 11,793 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 7,30,825 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10,754 और बढ़कर 1,07,334 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,190 हो गया है तथा अब तक 10,03,985 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल:-

इस दौरान सक्रिय मामले 6,218 बढ़कर 70,188 हो गये तथा 3792 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 32 हजार 267 हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4877 हो गयी है।

पंजाब:-

सक्रिय मामले 712 बढ़कर 30,745 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,52,190 हो गई है जबकि 7772 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु:-

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,593 हो गयी है तथा अभी तक 13,032 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,96,759 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश:-

सक्रिय मामले बढ़कर 59,183 हो गये हैं तथा अब तक 3,20,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4425 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात:-

सक्रिय मामले बढ़कर 49,737 हो गये हैं तथा अब तक 5170 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,29,781 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा:-

इस अवधि में 3299 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 33,817 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3354 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,04,906 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 41,047 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,506 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,92,242 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना:-

सक्रिय मामले बढ़कर 33,514 हो गये हैं और 1809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,11,008 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश:-

सक्रिय मामले 35,592 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,05,266 पहुंच गयी है जबकि 7373 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार:-

सक्रिय मामले बढ़कर 33,466 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1688 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,72,403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3072, जम्मू-कश्मीर में 2048, ओडिशा में 1938, उत्तराखंड में 1819, असम में 1127, झारखंड में 1376, हिमाचल प्रदेश में 1168, गोवा में 868, पुड्डुचेरी में 702, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 408, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।