राजस्थान के ट्रक से 2.11 करोड़ का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार

Delhi News
दिल्ली क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4 साल से फरार अपराधी धरा

धमतरी (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बोराई थाना पुलिस ने ओडिशा से राजस्थान जा रहे एक ट्रक से लगभग दो करोड़ रुपए कीमत का दस क्विंटल पचपन किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी, जहां पेंट के डिब्बों में प्लास्टिक के 46 पैकेट में गांजा छुपाकर रखना पाया गया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 11 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्रप्रदेश) से पेंट लोड कर भीलवाड़ा राजस्थान के लिए निकले थे। रास्ते में ओडिशा में सालुर घाटी के पास रोड से 2 किलोमीटर अंदर जंगल में गांजा लोड किया, जिसे राजस्थान ले जा रहे थे। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल गुर्जर और प्रभुलाल गुर्जर जो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निवासी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।