फ्री आंखों के कैंप में 199 व्यक्तियों की जांच

Kharkhauda
Kharkhauda फ्री आंखों के कैंप में 199 व्यक्तियों की जांच

खरखौदा सच कहूं/ हेमंत कुमार। दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क आँखों की जाँच व आप्रेशन कैम्प निःशुल्क स्त्री रोग जाँच, हड्डी रोग जाँच, फिजीशियन,न्यूरो थैरेपी कैम्प का आयोजन किया। ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत के सौजन्य से कैंप का आयोजन किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि कैंप में 199 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई।

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, हरियाणा बोर्ड ने किया ये ऐलान

जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 18 मरीजों को दिल्ली वेणु आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। 18 मरीज आज शेख सराय दिल्ली जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व अन्य मानव शरीर की बिमारियों की सभी जाँच व मुफ्त दवाई का प्रबंध आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है।इस बार क्रासरोड़ अस्पताल सोनीपत की टीम द्वारा 100 मरीजो की जाँच की गई व महिला रोग, हड्डी रोग, शुगर बीपी व अन्य सामान्य बिमारियों की जाँच व दवाएँ मुफ्त वितरित की।

मोतियाबिंद के मरीजों को शेख सराय दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा मुफ्त न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग,पवन सिगंला,अमित सिगंला,पंकज गुप्ता,नीरज गुप्ता,पुष्पेश गर्ग,हंसराज अरोड़ा,लक्ष्य गुप्ता,राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, पवन भौरिया, डॉ गगन कंसल,डॉ आंकाक्षा द्विवेदी,डॉ विनोद गुप्ता,अमीचन्द फौजी,दीपू हलवाई,रोहित राठौर, सौरभ कौशिक,संजय गर्ग आदि मौजूद रहे