27 मरीजों के होंगे सफेदमोतिया के नि:शुल्क आप्रेशन
(Free medical camp)
गोलूवाला, सच कहूँ न्यूज। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन रविवार को अस्पताल परिसर में किया गया। (Free medical camp) अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार के इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 130 मरीजों के नेत्ररोग, 46 मरीजों के स्त्री रोग व 22 मरीजों की फिजियोथिरैपी जांच सहित कुल 198 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
वहीं आंखों में सफेदमोतिया के आप्रेशन हेतु 27 मरीजों का चयन किया गया जिनके आप्रेशन अस्पताल परिसर में नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं इस शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखा जिसके चलते जांच करवाने वाले मरीज काफी तादाद में पहुंचे। इस शिविर में दिल्ली एम्स से सुप्रशिक्षित नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार गुप्ता, बीकानेर से सुप्रशिक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता राठी व फिजियोथिरैपी विशेषज्ञ डॉ. शिविका सोनी व अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने नि:शुल्क सेवाएं दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।