इटली में कोरोना वायरस से 196 लोगों की मौत

Coronavirus

Coronavirus | 2394 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

रोम (एजेंसी)। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण इटली में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 196 हो गया जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 49 लोगों की मौत हुई है। नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 3916 मामले सामने आए हैं। विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि इससे 196 लोगों की मौत हुई है जबकि 523 लोगों का इस बीमारी से ठीक हुए हैं। बोरेली ने कहा,‘इस बीमारी से ठीक होने का आकंड़ा 11.28 फीसदी है जबकि 4.25 फीसदी लोगों की इससे मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 62 से 95 वर्ष के कुल 49 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कुल 2394 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें से 1060 लोगों को उनके घरों के अंदर एकांत में रखा गया है जबकि 462 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इससे पहले इतालवी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 15 मार्च तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर फंड देने की घोषणा की थी। वहीं चीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि वायरस संक्रमण के 99 नये मामलों की पुष्टि की है और इस जानलेवा बीमारी से शुक्रवार को 28 लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 31 क्षेत्रों से न्यूमोनिया के 80,651 मामले मिले हैं जिसमें 22,177 संक्रमित हैं, 5489 की हलात नाजुक और 3070 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 55,404 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है।

कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3300 के पार: डब्ल्यूएचओ

  • WHO के अनुसार पूरे विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3380 हो गयी है।
  • पिछले 24 घंटे में 2873 नये मामले दर्ज किये हैं।
  • संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,192 हो गयी है।
  • अकेले चीन के 80,711 लोग शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।