भारत में कोरोना वायरस के 195 मामलों की पुष्टि

Coronavirus in India

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में कोरोना के 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 163 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में 5 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं। भारत में कोरोना के अब तक 195 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

महाराष्ट्र में 5 ने जीती कोरोना से जंग

  • कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर है।
  • कोरोना की चपेट में आने वाले शुरूआती मरीजों में से 5 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • इन मरीजों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
  • राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना की चपेट में 5 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • इन 5 मरीजों की 24 घंटे की अंतराल पर दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज ले रहे दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चूंकि इन मरीजों का 14 दिन का पीरियड पूरा नहीं हुआ है, इसलिए अगले कुछ दिन तक इन्हें अस्पताल के एक सामान्य वॉर्ड में रखा जाएगा। एक और मरीज की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अभी शाम तक उसकी दूसरी रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार को राज्य में 3 और कोरोना के मामले सामने आए। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। साथ ही इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। इन 3 नए मामलों के साथ राज्यभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 हो गई है, इसमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। गौरतलतब है कि देश मे सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र से हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।