देश में कोरोना संक्रमण के 19406 नए मामले, महामारी से बचने के लिए पढ़ें, पूज्य गुरु जी के टिप्स

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए है और 19,928 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 43465552 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 571 कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,34,793 रह गयी है। इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,649 हो गया है। इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 205.92 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 32,73,551 लोगों का टीकाकरण किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गयी। जबकि इसके संक्रमण से 19,928 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 91 हजार 187 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश के 37 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदशों में से 15 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 20 में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि असम और लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

देश में बढ़ता कोरोना, बाहर जाते वक्त बरतें सावधानी

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 942 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9006 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2067284 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21389 हो गया है। केरल में 558 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 11786 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6645250 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70548 हो गया है।

इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 389 सक्रिय मामले घटकर 10598 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3501916 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है। गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 254 घटकर 5992 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1242561 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10975 हो गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 174 घटकर 11906 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7895954 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148129 हो गया है।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।  देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।