नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 191 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इस बीमारी से एक व्यक्ति की जान गयी। इसी अवधि में 1287 लोगों को टीका लगाया गया है तथा देश भर में अब तक 220 करोड़ 64 लाख 55 हजार 841 टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 252 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि तमिलनाडु में एक संक्रमित की मौत हो गयी। इसी अवधि में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 65 सक्रिय मामले बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें:– शादी के बंधन में बंधेंगे शिक्षा मंत्री बैंस
कर्नाटक में 40, गुजरात में 32 , केरल में 28 , तेलंगाना में 16 , तमिलनाडु में 11, उत्तर प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में पांच, पंजाब में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो तथा आंध्र प्रदेश बिहार, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 90 हजार 936 हो गयी है। वहीं इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 56 हजार 345 तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख 30 हजार 782 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 3809 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।