एक सप्ताह से था दिमागी तौर परेशान, साढ़े चार टॉवर के शिखर पर खड़ा रहा
महल कलां। (सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली) सिविल और पुलिस प्रशासन को उस समय हाथों-पैरों की पड़ गई जब गांव कुरड़ में एक युवक दिमागी तौर से परेशान होने के कारण मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और शिखर पर साढ़े चार घंटे तक सीधा खड़ा रहा। घटनास्थल पर पहुँचे डीएसपी महल कलां गमदूर सिंह चहल ने युवक को नीचे उतारकर अपनी समस्या बताने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें:– कश्मीर में वाहन में लगी आग, एक की मौत
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे गांव कुरड़ का युवक बलविंद्र सिंह सन्नी पुत्र बहादर सिंह घर के निकट ही लगे टॉवर पर चढ़ गया। इस खबर का पता लगते हुए पुलिस और सिविल प्रशासन सहित क्षेत्र के लोग पहुँचे। जिन्होंने युवक को उतारने के लिए काफी जद्दोजहद की। परंतु टॉवर पर चढ़े युवक न ही कुछ बोल रहा था और न ही बातचीत की कोशिश कर रहा था। जब भी कोई बचाव के लिए ऊपर चढ़ता तो युवक नीचे छलांग लगाने की कोशिश करता। अंत में काफी कोशिशों के बाद करीब चार बजे अपनी मर्जी से नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। नीचे खड़े गांव के ही युवकों ने टॉवर के बीच में जाकर उसे दबोच लिया और टॉवर से नीचे लेकर आए।
इस मौके पर बलविंद्र सिंह सन्नी के पिता ने बताया कि युवक सन्नी मलेरकोटला में लोहे की फैक्ट्री में कार्यरत है और पिछले एक सप्ताह से दिमागी तौर से परेशान है, परिवार को कुछ भी नहीं बता रहा। उन्होंने सन्नी को नीचे उतारने के लिए सहयोग करने वाले समूह ग्रामीणों का धन्यवाद किया। घटना का पता चलते हुए तहसीलदार महल कलां बलदेव राज और डीएसपी महल कलां गमदूर सिंह चहल मौके पर पहुँचे।
क्या कहा डीएसपी महल कलां ने
इस बारे में डीएसपी महल कलां गमदूर सिंह चहल ने कहा कि टॉवर पर चढ़ा युवक मानसिक तौर से परेशान था। महल कलां पुलिस द्वारा उसे टॉवर से उतारकर पुलिस की गाड़ी में ले जाकर ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र महल कलां में भर्ती करवा दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।