ब्राजील में हुई कोरोना के 19 स्वरूपों की पहचान

Corona XE Variant

रियो डी जनेरियो (एजेंसी)। ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कम से कम 19 स्वरूपों की पहचान की गई है। ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र इंस्टीट्यूटो बुटानटन ने एक बयान में कहा, ‘साओ पाउलो प्रांत में कोरोना वायरस के 19 स्वरूप पाए गए हैं। इनमें से पी.1 (अमेजॅनियन) के 89.9 प्रतिशत मामले मिले है। बयान में कहा गया कि बी.1.1.7 के 4.2 प्रतिशत मामले पाए गए हैं। बता दें कि ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.90 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।