चेंगडु (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे चीन के सिचुआन प्रांत में जंगल में लगी आग बुझाने के प्रयास के दौरान 19 लोगों की मौत हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे 18 दमकलकर्मियों तथा एक स्थानीय वन कर्मी की मौत हो गयी। ये सभी मंगलवार को तड़के दो बजे उस समय आग की चपेट में आ गये जब हवा ने अचानक अपना रूख बदल लिया। शिचांग शहर के सूचना कार्यालय के मुताबिक सोमवार को 03:51 बजे जंगल में आग लगी और तेज हवाओं के कारण यह जल्द ही पास के पहाड़ों में फैल गयी।
- आग बुझाने और बचाव कार्यों के लिए 300 से अधिक दमकलकर्मियों को लगाया।
- बचाव कार्यों के लिए 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।