जकार्ता (एजेंसी)। भारत के 16 साल के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 18वें एशियाई खेलों (18th Asian Games) में मंगलवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये देश के लिये स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक और अनुभवी संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीता।
मेरठ के सौरभ ने इसी के साथ इन खेलों में भारत को निशानेबाजी का पहला स्वर्ण और कुल तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने इससे पहले कुश्ती में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के जरिये दो स्वर्ण पदक जीते हैं। भारत के अब इन खेलों में कुल नौ पदक हो चुके हैं जिनमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
एशियाई खेलों के इतिहास में यह भारत का कुल आठवां निशानेबाजी स्वर्ण पदक है। वहीं सीनियर स्पर्धा में युवा निशानेबाज का यह पहला पदक है। वह इससे पहले वर्ष 2017 के एशियन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में चौथे नंबर पर रहे थे।
16 साल के युवा निशानेबाज ने जेएससी शूटिंग रेंज में हुये फाइनल में एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाते हुये 240.7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण जीता। भारत के लिये इसी स्पर्धा में दूसरा पदक अभिषेक ने दिलाया। 29 साल के अभिषेक ने 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता। इस वर्ग का रजत पदक जापान के तोमोयूकी तात्सुदा ने जीता। वह 239.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।