रिकवरी दर बढ़कर 98 फीसदी
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 98 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में रविवार को 46 लाख 57 हजार 679 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,132 नये मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 71 हजार 607 हो गया है।
इसी दौरान 21,563 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 478 हो गयी है। सक्रिय मामले 3624 घटकर दो लाख 27 हजार 347 रह गये हैं। वहीं 193 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,782 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.67 फीसदी पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
किस राज्य में क्या स्थिति
केरल
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2049 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,11,676 रह गई है। वहीं 12,655 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,56,866 हो गई है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 85 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,258 हो गई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 37,043 रह गये हैं जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139542 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1823 बढ़कर 64,01,287 रह गई है।
तमिलनाडू
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 16130 रह गये हैं तथा 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35783 गयी है। राज्य में अभी तक 26,26,352 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मिजोरम
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 14,295 रह गए है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 91485 हो गई है जबकि नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 356 हो गई है।
कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 241 घटने से इनकी कुल संख्या 10,183 हो गई है। राज्य में 10 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,885 हो गया है। राज्य में अब तक 29,32,959 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में 190 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 7944 रह गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,35,054 हो गई है, जबकि इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14254 हो गया है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 15 बढ़कर 7649 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18905 हो गई है तथा अब तक 15,49,783 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना
तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4235 रह गए हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3930 हो गया है। वहीं 6,59,722 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय घटकर 347 रह गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,13,759 हो गयी है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 25089 हो गई है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या अब 205 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,17,55 हो गयी है। इस दौरान कोई मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13,570 पर स्थिर है।
पंजाब
पंजाब में सक्रिय मामले तीन बढ़कर 234 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,85,111 हो गई है। वहीं दो और मृतकों की संख्या 16531 हो गई है है।
गुजरात
गुजरात में सक्रिय मामले एक बढ़कर 183 हो गये हैं तथा अब तक 815872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10086 है।
बिहार
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले दो घटकर 35 हो गये हैं तथा अब तक 716300 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।