Jharkhand Train Accident : हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, मची चीख-पुकार!

Train Accident
Jharkhand Train Accident : हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, मची चीख-पुकार!

Jharkhand Train Accident : झारखंड ट्रेन पटरी से उतरी: झारखंड में बड़ाबांबू के पास मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो ाया। मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। Train Accident

2 की मौत, 20 घायल, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए | Train Accident

इस हादसे में मुंबई हावड़ा मेल के बी4 कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि एक और यात्री बी4 कोच में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का काम जारी है।

एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं। एक समाचार एजेंसी के अनुसार ‘‘नागपुर के रास्ते 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे सुबह 3.45 बजे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबांबू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।’’ झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरने से दो लोगों की मौत, 20 घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गाड़ी में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी। कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना भी मिली है। Train Accident

Wayanad Landslides : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘गहरा दुख…’ जताते हुए की मुआवजे की घोषणा…