चार सीट पर वोटिंग समाप्त
(Bihar Assembly Elections 2020)
पटना (एजेंसी)। बिहार में प्रथम चरण में विधानसभा 71 सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 46.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं नक्सल प्रभावित चार सीट पर मतदान समाप्त हो गया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 16 जिलों की इन 71 सीटों के लिए जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 46.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान लखीसराय जिले में सबसे अधिक 49.84 प्रतिशत जबकि शेखपुरा जिले में सबसे कम 41.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षा कारणों से कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित चैनपुर और औरंगाबाद जिले के नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित था। मतदान समाप्त होने पर चैनपुर में कुल 54 प्रतिशत, नबीनगर और कुटुंबा में 52-52 प्रतिशत तथा रफीगंज में 50 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस तरह भागलपुर जिले में 45.51 प्रतिशत, बांका में 47.44, मुंगेर में 41.93, लखीसराय में 49.84, शेखपुरा में 41.67, पटना में 45.77, भोजपुर में 43.08, बक्सर में 48.91, कैमूर में 49.26, रोहतास में 43.79, अरवल में 42.43, जहानाबाद में 44.21, औरंगाबाद में 48.59, गया में 48.14 और नवादा में 45.70 और जमुई जिले में 49.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।