17 वीं जूनियर नैशनल वुशू चैम्पियनशिप में वर्ल्ड चैंपियन वुशू खिलाड़ी कुमारी सविता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया | Junior National Wushu Championship
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। एक से 6 दिसंबर तक तमिलनाडू के नमकल में आयोजित 17 वीं जूनियर नैशनल वुशू चैम्पियनशिप (Junior National Wushu Championship) में वर्ल्ड चैंपियन वुशू खिलाड़ी कुमारी सविता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। पदक विजेता खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षक का भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। यहां महम रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर से लेकर स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोटर्स अकादमी तक जुलूस की शक्ल में स्वागत किया गया।
समारोह में सेवानिवृत बीडीपीओ राजकुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में सान्निध्य बजीणा गौशाला के महंत हरिओमगिरी महाराज का रहा। समारोह को संबोधित करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि कुमारी सविता की यह उपलब्धि सराहनीय है। इससे अन्य महिला खिलाडियÞों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज भिवानी की महिला खिलाड़ी प्रत्येक खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही है।
उन्होंने अकादमी के प्रशिक्षक सोमबीर शर्मा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वे बेहतर खिलाडियÞों को तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्राह्मण रक्षा संघ के राष्टÑीय अध्यक्ष तारकेश्वर कौशिक टीके ने कहा कि हमें बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि वे भी आज हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। जिला वुशू संघ के महासचिव एवं कोच सोमवीर शर्मा ने बताया कि कुमारी सविता ने इससे पहले भी लगातार 3 बार स्वर्ण पदक जीते हैं तथा एक बार वर्ल्ड चैम्पियन रही है। उन्होंने कहा कि वह इस बार भी स्वर्ण पदक प्राप्त करके आगामी होने वाली जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।