कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। PM Kisan Yojana 17th Installment: हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है, किसान देश के कर्णधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है। पिछली सरकारों को सिर्फ राजनीति से मतलब था लेकिन आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सिर्फ आपकी चिंता और आपके हित के लिए काम कर रहे हैं। Kaithal News
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि किस्त हस्तांतरण समारोह में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की और किसानों को अपना संदेश दिया।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. बलवंत सहारण ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया, जहां पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। Kaithal News
इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, डीडीए डॉ. बलवंत, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सतबीर नारा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
किसानो के खाते में डाले सीधे 300 करोड़ | Kaithal News
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रत्येक वर्ग खुश है, जिसकी बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। देश व प्रदेश में करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। कैथल जिला की बात करें तो 65 हजार 605 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। आज 17वीं किस्त के तहत जिला के किसानों को लगभग 300 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है।
यह भी पढ़ें:– नशे पर सरकार सख्त, तस्करों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मी होंगे बर्खास्त