आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व 29325 बोतल शराब बरामद
-
झज्जर को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई लगातार जारी : एसपी वसीम अकरम
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। एसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में झज्जर पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की धरपकड़ व उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई लगातार जारी है। वर्ष 2022 के प्रथम करीब तीन माह की अवधि के दौरान झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशा तस्करों तथा शराब के अवैध धंधे (Drug And Liquor Smuggling) में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू किया।
विशेष अभियान के तहत 01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला के अलग-अलग थानों में 52 मामले दर्ज किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के विभिन्न थानों में दर्ज उपरोक्त मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों, वांछित अपराधियों व नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे (Drug And Liquor Smuggling) में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ जारी रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।