अपहरण के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के चक 11 केएसपी का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। तीन दिन बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। किशोर के पिता की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में अपहरण करने के आरोप में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कुमार (38) पुत्र काशीराम नाई निवासी चक 11 केएसपी ढाणी, रोही मुण्डा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका लडक़ा प्रिन्स कुमार (17) हनुमानगढ़ टाउन में काम करता है। Missing
8 जनवरी की सुबह 9 बजे रोजाना की तरह प्रिन्स कुमार अपने काम पर गया था लेकिन शाम को वापस घर नहीं आया। इस पर उसने प्रिन्स कुमार के दोस्तों व उसके साथ काम करने वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रिन्स कुमार आज काम पर भी नहीं आया था। उसके बाद से अभी तक प्रिन्स घर वापस नहीं आया है। उसने अपनी रिश्तेदारी आदि में सभी जगह प्रिन्स कुमार की तलाश की पर कोई पता नहीं चला। घर से जाते समय प्रिन्स कुमार ने हरे रंग का कोट व जिन्स पेन्ट पहन रखी थी। सिर पर टोपी व गुलीबन्द व पैरो में जूते पहने थे। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल अमर सिंह के सुपुर्द की है। Missing
Rajasthan Rain: रुक-रुक कर बरसते रहे बदरा, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान!