खरखौदा: 17 महिलाओ व 101 लोगों ने किया रक्तदान

Kharkhauda News
खरखौदा: 17 महिलाओ व 101 लोगों ने किया रक्तदान

खरखौदा, सच कहूं /हेमंत कुमार। सापला रोड पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 101 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 17 महिलाएं भी शामिल थीं। हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा के चेयरमैन अनीश कुमार दहिया व प्रिंसिपल सुमित राणा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना था, बल्कि हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी याद करना था। आयोजन के दौरान, रक्तदान करने वाले लोगों को आवश्यक चिकित्सा जांच भी की गई।

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना है, बल्कि हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी याद करना है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन हमारे समुदाय को एक साथ लाने और रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा। रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। 17 महिलाओं ने रक्तदान किया। स्कूल के प्रिंसिपल सुमित राणा ने बताया कि रक्त का दान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही जिस तरीके से कहा गया है कि हर क्षेत्र में महिलाएं किसी से भी काम नहीं है । आज देश के सर्वोच्च पदों पर भी महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों में महिलाओं के भागीदारी सेसमाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। इस आयोजन के दौरान, रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान कर बनाया नया रिकॉर्ड।