उकलाना खंड से 17 सरपंच हुए निर्वाचित

  • कुंदनपुरा से सविता सर्व समिति से सरपंच चुनी गई 
  • चुनावों को लेकर मतदाताओं में दिखा काफी जोश 
  • बुजुर्गों ने भी निभाया अपना फर्ज 

उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) तीसरे चरण के मतदान के दौरान जहां पंचायतों की सरकार बनने जा रही थी । पंचायत सरकार बनाने के लिए महिलाओं, युवाओं तथा बुजुर्गों में काफी जोश दिखने को मिला। 90 वर्षीय बुजुर्गो ने अपना दायित्व निर्वहन किया । वही बिठमड़ा से सरपंच प्रत्याशी अपने नवजात बच्चे के साथ मतदान के लिए पहुंची और उन्होंने अपना मतदान भी किया । बुजुर्गों ने अपना मतदान कर जो फर्ज निभाया वह क़ाबिले तारीफ रहा है । अनेक बुजुर्गों को जिनको गाड़ी के माध्यम से लाया गया और अपने मत का उपयोग किया ।

यह भी पढ़ें:– सबसे पहले कर्तव्य: मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मांगी सहायता तो मद्द को तैयार हुए आरडीए चिकित्सक

उकलाना खंड से 17 सरपंच हुए निर्वाचित

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जहां शाम 6:00 बजे तक चला । सरपंचों के परिणाम भी घोषित हुए जिनमें चमार खेड़ा से कांता देवी, बुड्ढा खेड़ा से सुखविंदर भादू, सूरेवाला से जयपाल उर्फ बानी पहलवान ,भेरी अकबरपुर से होशियार सिंह बांगडवा, बिठमडा से पूनम देवी, मदनपुरा से कुलदीप टॉक, मुगलपुरा शंकरपुरा से राजपति देवी, साहू से बलजिंदर कौर,लितानी से मलिका ,कंडूल गांव से राजेश , किनाला से हरदीप सिंह ,खैरी से मीनू देवी,फरीदपुर से वीरेंद्र सिंह ,प्रभुवाला से अनिल कुमार,पाबडा मां दर्शन सिंह , दौलतपुर से पोटू राम, कल्लर भैणी से किरण ,कुंदनपुरा से सविता सर्व समिति से चुनी गई ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।