Diwali 2024: दिवाली पर सोना-चांदी के सिक्कों पर भारी छूट! जयपुरवासी कर चुके 2 करोड़ से अधिक की खरीददारी

Diwali 2024

दीपोत्सव मेला-2024 में सोने/चांदी के सिक्कों पर 17 % छूट | Diwali 2024

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुरवासी दीपोत्सव मेला-2024 (Deepotsav 2024) में आतिशबाजी, एमएमटीसी-पैम्प के सोने और चांदी के 999.9 टंच के सिक्कों, बैडशीट, कम्बल, दोहर, सजावटी सामान, बीकाजी के प्रॉडक्टस, राजीविका की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद सहित पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता मंजू राजपाल ने बताया कि अब तक दीपोत्सव मेला में जयपुरवासियों द्वारा 2 करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी की चुकी है। Diwali 2024

कॉनफैड द्वारा भवानी सिंह मार्ग, बाईस गोदाम पर नवजीवन सहकारी बाजार में दीपोत्सव मेला 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। राजपाल ने बताया कि इस बार एमएमटीसी-पैम्प के सिक्कों पर 17 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मेला में सोने और चांदी के सिक्कों की पूरी रेंज उपलब्ध कराई गइ है। ये सिक्के शुद्धता में 999.9 टंच के हैं। चांदी में 10 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्के और बार विक्रय के लिये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। Gold-Silver Coin

शासन सचिव ने बताया कि पहली बार ”सुख-समृद्धि” का 100 ग्राम का सिक्का उपलब्ध कराया गया है जिस पर लक्ष्मी गणेश और बालाजी का रंगीन प्रतिरूप उकेरा गया है। इसी प्रकार न्यू बॉर्न बेबी राउण्ड कॉइन आकर्षक गुलाबी और नीले रंग में उपलब्ध कराया जा रहा है। सोने के सिक्के एक ग्राम से 10 ग्राम तक की रेंज में उपलब्ध हैं। Diwali 2024

Jio Diwali Dhamaka: जियो का दिवाली धमाका : 699 रु में 4जी फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here