सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के एक दिन में 17 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की प्रयोगशाला से शनिवार रात देर मिली ई-मेल से कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि एक मामला दोपहर को मिला था। संक्रमितों में बच्चे, बुजुर्ग तथा महिलाएं भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस पर चिंता जताई है क्योंकि संक्रमित लोग जिला के अलग-अलग हिस्सों से हैं।
संक्रमितों में पहला मरीज गांव खुबडू, दूसरा एक निजी अस्पताल का चिकित्सक, तीसरा गांव कमासपुर, चौथा एवं पांचवां गांव खांडा, छठा सेक्टर-23 सोनीपत, सातवां गांव बिलंदपुर खेड़ी, आठवां गांव खेवडा, नौंवा गांव बैयापुर, दसवां एवं ग्यारहवां विकास नगर सोनीपत, बारहवां नरेंद्र नगर सोनीपत, तेरहवां रूप नगर सोनीपत, चौदहवां देवडू रोड सोनीपत, पंद्रहवां टीडीआई सिटी कुंडली, सोलहवां गोहाना तथा सत्रहवां मुरथल रोड, सोनीपत से है।
विभाग ने सभी को भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां स्थित ‘कोविड-19’ अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आये हुए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है तथा जिसमें लक्षण नजर आ रहे हैं उनको सोनीपत के सामान्य अस्पताल में आइसोलेट कर इनके लिए नमूने लिए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने संक्रमित लोगों के आसपास के घरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना की शृंखला को तोड़ने के लिए इन सभी की यात्रा इतिहास को खंगाला जा रहा है।