दुबई सड़क हादसे में आठ भारतीय समेत 17 की मौत

17 dead in Dubai road accident
  • बस दुर्घटना पर जयशंकर ने दुख जताया

दुबई (एजेंसी)। दुबई में एक यात्री बस के वीरवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ भारतीय नागरिकों समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में विभिन्न देशों के कुल 31 यात्री सवार थे। दुबई पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब 31 लोगों को लेकर जा रही बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस दुबई में शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर रशीदिया मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से जा टकरायी।

इस हादसे में विभिन्न देशों के कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया दुर्घटना के समय बस में विभिन्न देश के 31 यात्री सवार थे जिनमें आधे से अधिक ओमान के निवासी थे। बस पर सवार यात्री ईद की छुट्टी मनाकर ओमान से लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हुआ। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुबई में एक बस दुर्घटना में 12 भारतीयों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और भारतीय मिशन की ओर से मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया है। दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास उनकी सहायता कर रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।