आॅस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में तीन देशों में 17 लोग गिरफ्तार

मादक पदार्थों की कीमत करीब 64 करोड़ अमेरिकी डॉलर

सिडनी। आॅस्ट्रेलिया में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास के संबंध में तीन देशों की पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब दो टन मादक पदार्थ बरामद किया है। आस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराध समूह देश में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।

आॅस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने कहा कि दो आपराधिक समूह तीन देशों में सक्रिय थे। इनकी जांच के दौरान सिडनी में दस लोग, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में पांच आॅस्ट्रेलियाई नागरिकों और नीदरलैंड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। नीदरलैंड में अधिकारियों ने 1.8 टन एमडीएमए, 136 किलोग्राम कोकीन और 15 किलोग्राम क्रिस्टल मेथाम्फिटेमाइन जब्त किए। इन सभी मादक पदार्थों की आॅस्ट्रेलिया में तस्करी की जानी थी। इन मादक पदार्थों की कीमत करीब 64 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।