समूह व्यक्तियों को मैडीकल स्क्रीनिंग उपरांत जारी किए गए सर्टिफिकेट (Azamgarh, UP From Sangrur)
-
संगरूर में रहते अन्य राज्यों के निवासियों को भी अपने-अपने राज्यों में भेजने की प्रक्रिया जारी
संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए पंजाब में लगाए गए कर्फ्यू के कारण कई राज्यों के व्यक्ति पंजाब में फंसे हुए हैं। पंजाब सरकार के प्रयासों से इनको वापिस अपने घरों में भेजने की प्रक्रिया जारी है और आज संगरूर से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के साथ सम्बन्धित 166 व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों के द्वारा पटियाला रेलवे स्टेशन तक रवाना किया गया। डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन व्यक्तियों को पटियाला में पहुंचाने के लिए जिला संगरूर में से अलग-अलग सब डिवीजनों अहमदगढ़, मालेरकोटला, खनौरी, सुनाम आदि से बसें नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में रवाना की गई।
इन नोडल आधिकारियों की निगरानी में समूह व्यक्तियों को मैडीकल स्क्रीनिंग उपरांत सर्टिफिकेट जारी किये गए उन्होंने कहा कि इस काम के लिए जिला स्तर पर डिप्टी डायरैक्टर संगरूर को नोडल अधिकारी लगाया गया, जिन्होंने अलग -अलग सब डिवीजनों पर लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल कर इस सारी कार्रवाई को पूरा किया। उन्होंने कहा कि संगरूर में रहते अन्य राज्यों के निवासियों को भी अपने -अपने राज्यों में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।