कोरोना वायरस से 195 देशों में 16,510 मौतें, 3 लाख 78 हजार 842 संक्रमित

Corona in India

महामारी: चीन में 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व के अधिकांश (अब तक 195) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,78,842 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रियिसोस ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पहले मामले से एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन का समय लगा है। दो लाख पहुंचने में 11 दिन और दो से तीन लाख पहुंचने में केवल चार दिन का समय लगा है।

विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है

चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से डेढ़ गुना अधिक हो चुकी है। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 5476 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 9,133 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
  • विभिन्न अस्पतालों में अभी भी घातक कोरोना वायरस से 5120 मरीज जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।
  • मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अब तक 81,093 संक्रमित मरीज पाये गये
  • जिनमें से 72,703 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
  • चीन में पिछले 24 घंटे में 39 नये मामले आये हैं जिसमें सभी बाहरी हैं।
  • कोरोना महामारी का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।