कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 16,167 आए नए मामले , 15,549 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

Coronavirus

देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 4.34 करोड़ के करीब

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 15,549 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 4,34,99,659 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले की संख्या 577 बढ़ जाने से इनकी कुल संख्या 1,35,510 हो गयी है। इस बीच देश में आज 206.56 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 34,75,330 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,167 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,61,899 हो गयी।

जबकि इसके संक्रमण से 26 मरीजों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,26,730 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में 2,63,419 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87.81 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

केरल में नए मामले घटे

केरल में पिछले 24 घंटे में 447 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 10656 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6648627 हो गयी है। इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 70572 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 136 बढ़कर 12011 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7899582 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से एक और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148139 हो गया है।

अधिकतर राज्यों में नए मामलो में आई कमी

इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 372 सक्रिय मामले घटकर 9889 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3504776 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना सक्रिय मामले 484 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 7847 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2069814 हो गयी है। इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21395 हो गया है। गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 134 घटकर 5895 हो गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1244388 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10978 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।