16 हजार लोगों को हिरासत में लिया: हार्दिक

16 thousand people detained: Hardik

पुलिस भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है |Hardik Patel’s protest

अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के (Hardik Patel’s protest) नेता हार्दिक पटेल ने किसानों की कर्जमाफी और पाटीदार अथवा पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर अपने अनिश्चितकालीन अनशन के लिए राज्य सरकार की ओर से कही भी स्थल नहीं दिये जाने के बाद आज से यहां अपने आवास पर ही उपवास कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। हार्दिक ने यहां एसजी हाईवे पर वैष्णोदेवी सर्किल के पास स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि सरकार उनके अनशन कार्यक्रम को रोकने के लिए कई दमनात्मक कदम उठा रही है। अब तक उनके 16 हजार से अधिक कार्यकतार्ओं को पकड़ा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि वह दोपहर बाद तीन बजे से आवास पर ही अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों से आहवान करते हैं कि लंबे समय तक चलने वाले उनके आमरण अनशन से वह इसकी सच्चाई की परख होने पर जरूर जुड़ें। अगर पुलिस उन्हें यहां आने न दे तो अपने अपने तालुका में ही उपवास पर बैठ जायें। भाजपा उनके इस आंदोलन को रोकने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपना रही है। पुुलिस निर्दयी बन कर बर्ताव कर रही है। वाघा बोर्डर की तरह जगह जगह चेक पोस्ट बनाये गये हैं। पुलिस भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है।

अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर धारा 144

इस बीच इस कार्यक्रम के पहले एहतियात के तौर पर अहमदाबाद और राजकोट, जामनगर, महेसाणा समेत विभिन्न अन्य स्थानों पर भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है। उधर, राज्य भर में कई स्थानों पर पुलिस ने उनके कार्यक्रम में आने अथवा वहां ही इसके समर्थन में उपवास करने का प्रयास कर रहे पास के स्थानीय नेताओं को हिरासत में लिया है। पालनपुर हाई वे से ऐसे 19 लोगों को पकड़ा गया है जो अहमदाबाद की ओर आ रहे थे। सूरत में कांग्रेस के नेता और कापोर्रेटर नीलेश कुंभाणी को उनके 25 से अधिक समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है। साबरकांठा, पंचमहाल, महेसाणा से भी ऐसी सूचनाएं हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें