मोसुल में नौका हादसा मामले में 16 संदिग्ध हिरासत में

Ferry Accident

मॉस्को (एजेंसी)

इराक में उत्तरी प्रांत निनेवेह के मोसुल के पास टिगरिस नदी में नौका हादसा मामले में 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। प्रांतीय सैन्य कमांडर मेजर जनरल नाजिम अब्दुल्ल जुबूरी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले के 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन सभी से पूछताछ और जांच चल रही है।

टिगरिस नदी में गुरुवार को एक पर्यटक नौका डूब गयी थी जिससे लगभग 100 लोगों की मौत हो गयी थी। इस नाव में बड़ी संख्या में लोग सवार थे। शुरुआती जांच के मुताबिक यह हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने या मोसुल बांध के दरवाजे खुलने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण हुआ। इराकी सरकार ने इस मामले में निनेवेह के गवर्नर नोफल अकूब के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।