- 16 जरूरतमंद परिवारों को मिला राशन
- – शारीरिक रूप से असक्षम, बीमार व जरूरतमंद लोगों की करें हर संभव सहायता : पवन इन्सां
ओढां, राजू। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव बप्पां के नामचर्चा घर में धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। नामचर्चा को लेकर पंडाल स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए ‘जनवरी छाई बहार’ ‘साडे उपर जो कित्ते उपकार’ ‘मिटी धुंध जग चानण होया’ व ‘सारा आलम खुशी विच्च नच्चदा फिरे’ सहित अनेक खुशी प्रथाए भजनों पर साध-संगत खूब झूमी।
साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने कहा कि इस पावन अवतार माह को साध-संगत ने परहित के कार्यांे को गति देकर मनाना है। उन्होेंने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
ऐसे में साध-संगत जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व राशन आदि का प्रबंध करते रहें। वहीं नामचर्चा के दौरान पूज्य हजूर पिताजी द्वारा साध-संगत के नाम भेजी गई 13वीं चिट्ठी भी पढ़कर सुनाई गई। जिसके बाद साध-संगत ने एक स्वर में ये प्रण लिया कि वे पूज्य पिताजी द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई डेप्थ मुहिम व अन्य लोक भलाई कार्यांे में बढ़-चढ़कर योगदान देंगे। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने भजन ‘सरसे आले राम धणी’ पर हाथों में गुब्बारे लहराकर जमकर खुशी मनाई। तो वहीं ‘जागो दुनिया के लोको’ भजन के माध्यम से लोगों को नशे से बचने का भी संदेश दिया।
16 जरूरतमंदों को मिला राशन :-
पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती है। इसी के तहत नामचर्चा में 16 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। राशन प्राप्त करने वाले कुछ लोग शारीरिक रूप से असक्षम थे तो वहीं कुछ वृद्ध अवस्था में थे। उन्होंने साध-संगत के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सही मायने में मानवता के सच्चे हितैषी हैं।
ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने कहा कि साध-संगत जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने साध-संगत से कहा कि जरूरतमंद लोगों की पहचान करें ताकि उनकी यथासंभव मदद की जा सके। उन्होंने गांवों के भंगीदास सेवादारों से आह्वान किया कि अगर उनके इर्द-गिर्द रहने वाले शारीरिक रूप से असक्षम व बीमार लोगों की साध-संगत के सहयोग से हर संभव मदद करें। ब्लॉक कमेटी भी ऐसे कार्य में हर संभव सहयोग देगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।