स्विट्जरलैंड में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने के बाद 16 की मौत

Corona Vaccine

बर्न (एजेंसी)। स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगाए गए टीके के बाद कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सकीय उत्पादों की एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि हमें दवा की संदिग्ध प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के 364 मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें से 199 फाइजर तथा बायोएनटेक तथा 154 मामले मोडर्ना की दवा से संबंधित हैं। एजेंसी ने कहा कि 16 लोगों की टीका लगाने के बाद अलग-अलग समय पर मृत्यु हुई है। मरने वालों की औसत आयु 86 थी और उनमें से अधिकांश पहले से गंभीर स्थिति थे। एजेंसी ने बताया कि अध्यय ने पाया गया है कि इन लोगों की मौत वैक्सीन की वजह से नहीं हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।