एक बालक को भी किया निरुद्ध
-
तस्करी में इस्तेमाल कार भी जब्त
-
आॅपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई को दिया अंजाम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन पुलिस ने 24 घंटे में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 16 किलो 400 ग्राम पोस्त व 2400 नशीली टेबलेट बरामद करने में सफलता हासिल की है। मौके से तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बालक को भी निरुद्ध किया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच में जुटी है। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान आॅपरेशन प्रहार के तहत थाने के उप निरीक्षक शैलेश चन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार रात गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम एनजीसी नहर रोही सतीपुरा में पहुंची तो एक जने की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। शक होने पर युवक को रोक तलाशी ली तो उसके पास से 8 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।