Humanity: 16 डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Humanity

कोरोना की महामारी के बावजूद डेरा श्रद्धालू कर रहे मानवता भलाई के कार्य (Humanity)

 शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के रक्तदान करने का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय : डॉ. कुलदीप सिंह

  • 16 श्रद्धालुओं ने 16 यूनिट रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया

फतेहगढ़ साहिब(सच कहूँ/अनिल लुटावा)। फतेहगढ़ साहब के ब्लॉक बसी पठाना के 16 श्रद्धालुओं ने 16 यूनिट रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया। जहां आज कल कोरोना महामारी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकलते वहीं, डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की ओर से नि:स्वार्थ भावना से मानवता भलाई के कार्यों को किया जा रहा हैं। इस संबंधी बातचीत करते डेरा श्रद्धालु प्रदीप इन्सां 15 मैंबर बसी पठाना ने बताया कि सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहब में मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर अस्पताल के ब्लड बैंक में से डॉ. रवनीत कौर का फोन आया और उन्होंने एमरजैंसी में रक्त की मांग की।

जिस पर तुरंत प्रदीप इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा और ट्रयू ब्लड पंप के नाम से जाने जाते शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के साथ संपर्क किया और सेवादरों ने तुरंत एकत्रित होकर फतेहगढ़ साहब के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर 16 यूनिट खूनदान किया।

  • इस मौके सोशल डिस्टैंनस का विशेष ध्यान रखा गया।
  • इस मौके डॉ. रवनीत कौर की ओर से खूनदान देने वाले श्रद्धालुओं को सर्टीफिकेट भी दिए गए।

यह सेवदार रहे उपस्थित

प्रदीप इन्सां 15 मैंबर, मनदीप इन्सां ब्लाक जिम्मेदार बसी पठाना, बलजीत इन्सां ब्लाक भंगीदास, मनदीप इन्सां, धीरज इन्सां, कर्मचन्द इन्सां, त्रिलोक इन्सां, नरेन्द्र इन्सां, संदीप इन्सां, जतिन्द्र इन्सां, सुखविन्द्र इन्सां, गगन इन्सां, जगजीत इन्सां आदि उपस्थित थे।

क्या कहना है अस्पताल के एसएमओ डॉ.कुलदीप सिंह का

डॉ. कुलदीप सिंह एसएमओ ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जो रक्तदान किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं की ओर से यह पहली बार नहीं जब उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदान किया हमारे ब्लड बैंक को जब भी ब्लड की जरूरत पड़ती है तो संस्थों के सदस्य उस समय ही रक्त की जरूरत पूरी करने के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग व पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी का तहदिले से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।